Monday, December 9, 2024
HomeBlogसरिया नगर पंचायत में मांगलिक भवन और उद्यान निर्माण के लिए 1...

सरिया नगर पंचायत में मांगलिक भवन और उद्यान निर्माण के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए स्वीकृत

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़ )

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शामिल नगर पंचायत सरिया को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी के पहल पर एक करोड़ 20 लाख के कार्यों की स्वीकृति मिली है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया नगर पंचायत में मांगलिक भवन और उद्यान के निर्माण के लिए एक करोड़ 20 लाख 13 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद दोनों कार्यों के लिए स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने दोनों कार्यों को अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा सरिया नगर पंचायत में डॉ. बी.आर. अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन के लिए 73 लाख 73 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। विभाग द्वारा सरिया में उद्यान निर्माण के लिए 46 लाख 40 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular