कोरबा : चुनाव में हिंदुत्व की अलख जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा लोक सभा चुनाव में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाया गया है लेकिन योगी आदित्यनाथ को कोरबा में लोक सभा चुनाव की प्रचार में बीजेपी के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है। योगी आदित्यनाथ की सभा में उतनी भी भीड़ नहीं जुट रही जितनी कोरबा के स्थानीय नेताओं की नुक्क्ड़ सभाओ में जुट जाती है। योगी आदित्यनाथ की सभा में तो 80 फीसदी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। इन कुर्सियों पर पूरी सभा के दौरान कोई बैठने वाला वहां मौजूद नहीं था।
वहीँ स्थानीय लोगों के अनुसार योगी की सभा में आम मतदाता न के बराबर मौजूद थे। जो लोग सभा में आये थे वे बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे जो अपने साथ गाड़ियों में 5-6 लोगों को बैठाकर लाये थे।
योगी की सभा में भीड़ न जुटने को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही योगी बीजेपी के प्रचार हैं लेकिन कोरबा में योगी आदित्यनाथ को लोग प्रमुखता से नहीं जानते। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बार युवा वर्ग बीजेपी के कटटर हिंदुत्व वाले एजेंडे से दूर है। ये दो अहम कारण है जिसके कारण योगी की सभा में भीड़ नहीं जुट रही।बता दें कि इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ गुजरात के दौरे पर आये थे। तब भी उनकी सभाएं फ्लॉप रही।
योगी की सभी में चोरों का डेरा
कोरबा में आज सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आम सभा रखी गई थी जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे, इसी कड़ी में वहां खाने पीने का भी कुछ प्रबंध रखा गया था इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार तीन महिलाओं के मंगलसूत्र पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।