Wednesday, January 22, 2025
HomeBlogChhattisgarh : IAS अनिल टूटेजा को 7 दिन की रिमांड में लेगी...

Chhattisgarh : IAS अनिल टूटेजा को 7 दिन की रिमांड में लेगी ED

रायपुर : ईडी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा को अब से कुछ देर पहले विशेष न्यायाधीश ईडी की अदालत में पेश किया। टूटेजा शनिवार से न्यायिक हिरासत में जेल में थे। बताया गया है कि ईडी ने टूटेजा को 14दिन की रिमांड पर देने का आवेदन कोर्ट में लगाया है। संकेत हैं कि कोर्ट 3, 7 दिन की मंजूर कर सकती है।

कौन हैं अनिल टुटेजा

अनिल टुटेजा एक आईएएस अधिकारी के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं। वे 2023 में रिटायर हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल टुटेजा ने 2003 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। वे राज्य के उद्योग और वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ का कथित शराब घोटाला शराब उद्योग में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित है, जिसमें अधिकारियों और प्रभावशाली पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। ईडी के अनुसार, 2019 और 2022 के बीच कुछ अनियमितताएं सामने आईं जब राज्य संचालित शराब रिटेलर सीएसएमसीएल के अधिकारियों ने डिस्टिलर्स से रिश्वत ली। पिछले साल जुलाई में, जांच एजेंसी ने मामले में एक चार्जशीट दाखिल की। जिसमें दावा किया गया कि 2019 में शुरू हुए कथित ‘शराब घोटाले’ में 2,161 करोड़ का धन भ्रष्टाचार से जनरेट हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular