कोरबा : प्रदेश के कोरबा जिले में विद्युत वितरण विभाग के ठेकेदार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे है। ठेकेदार अपने मजदूरों की जान को जोखिम में डालकर खतरा वाला काम करा रहे है। कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में इन दिनों बिजली संबंधी काम चल रहा है,जहां मजदूर काफी उंचाई में चढ़कर तार खींचने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस कार्य में सुरक्षा के तमाम मापदंडो को दरकिनार कर दिया गया है। मजदूरों के पास न तो सेफ्टी बेल्ट है और नहीं दस्तानें। काम करने के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है,तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह एक सुलगता सवाल है। हालात किस कदर गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि ठेकेदार भी मौके पर मौजूद नहीं है।