Thursday, March 27, 2025
HomeBlogChhattisgarh : धमतरी के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई...

Chhattisgarh : धमतरी के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़

धमतरी : थाना बोराई क्षेत्रान्तर्गत एकावरी जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ के बारे में अधिक जानकारी देते बताया कि 12-04-24 को रात्रि में थाना बोराई क्षेत्रांतर्गत एकावरी के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना मिली थी।

जिसके बाद एसटीएफ.,गरियाबंद डीआरजी एवं धमतरी डीआरजी एवं सीआरपीएफ. 211 बटा.की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी,सर्चिंग अभियान के दौरान कल रात्रि पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुड़भेड़ हुई है। क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान अभी लगातार जारी है,विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular