रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
न्योता भोजन/2024/8913 प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता भोजन ,छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग,मंत्रालय,महानदी भवन,नवा रायपुर,के पत्र क्रमांक एफ 21-18/2023/20-एक,दिनाँक 16/02/2024 के परिपालन में शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में सारंगढ़ विकासखंड का पहला न्योता -भोजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
“सबका प्रयास ” अवधारणा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता- भोजन को लागू करके समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास,भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना का विकास हेतु शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा सदैव हौसलों की मशाल लेकर खड़ा है,संस्था की ऊर्जावान प्रधानपाठक प्रियंका गोस्वामी किसी परिचय की मोहताज नहीं,आप उत्कृष्ट शिक्षिका,लोकप्रिय उद्घोषिका ,साहित्य शिक्षा दूत से सम्मानित,राष्ट्रीय स्तर समाजसेवा से सम्मानित,आशु कवयित्री सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की आन-बान-शान हैं,आपके कुशल नेतृत्व एवम निर्देशन में सारंगढ़ विकासखंड के पहले न्योता -भोजन का भव्य आयोजन किया गया,यह अवसर था,चन्द्रकांति स्वर्णकार सहायक शिक्षक एल.बी. के जन्मदिन का ।अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री के रूप में यह आयोजन हुआ।
इस शुभ अवसर पर दानदाता प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी की ओर से खीर,चन्द्रकांति स्वर्णकार द्वारा फ्रूट सलाद जलेबी,भगतराम माली द्वारा पापड़,सरिता गोपाल द्वारा चिक्की पापड़ी,बी.एस. बरेठ द्वारा खैरी चना फ्राई,बुधराम मुंडा द्वारा शहतूत फल,जगजीवन प्रसाद जांगड़े द्वारा बिस्किट प्रदाय किया गया ,मध्यान्ह भोजन अंतर्गत चावल,दाल, मटर आलू ,लाल भाजी परोसा गया,विद्यार्थियों ने इस शानदार न्योता- भोजन का भरपूर स्वाद लिया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वय कर्मठ एवम ऊर्जावान सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सोमा सिंह ठाकुर जी एवम विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री शोभाराम पटेल जी रहे ।
श्रीमती ठाकुर ने अपने उद्बोधन में सारंगढ़ विकासखंड के पहले न्योता भोजन के आयोजन हेतु संस्था प्रमुख प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी की अनूठी पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।वहीं दूसरी ओर सबके चहेते आदरणीय शोभाराम पटेल जी ने न्योता – भोजन के प्रावधान पर प्रकाश डाला ,एवम विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन के लाभ मिलने पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं,इस अवसर पर चन्द्रकांति स्वर्णकार,ज्योतिप्रकाश खेस्स,अभिषेक पुरी गोस्वामी,आशीष कुमार पांडेय,सरिता गोपाल,भगतराम माली,अजय यादव,पंकज लोचन दुबे उपस्थित रहे,मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण लहरे साहिल रहे,श्री प्रवीण थॉमस (मीडिया टुडे न्यूज),पद्मिनी श्रीवास (बुलंद आवाज )की विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम का शानदार संचालन मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित श्री जगजीवन प्रसाद जांगड़े जी ने किया ।