कोरबा : कोरबा जिले में पाली के रंगोले जंगल में मिले अधजले शव की गुत्थी सुलझ गई है। खबर के अनुसार अवैध संबंध के चक्कर में उसकी हत्या करने के बाद शव जला दिया गया था। जानकारी के अनुसार मोहम्मद सुहैल खान उम्र 25 पिता इस्माइल खान की विगत दिनों हत्या 8 अप्रैल को ही कर दी गई थी।
वहां से उसकी लाश को कोरबा लाकर रंगोले में टाटा वाहन से जला दिया गया था। इस मामले में मृतक की शिनाख्त हो चुकी है। परिजन कोरबा पहुंच रहे हैं। अगली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्यवाही करेगी।