कोरबा : सिविल लाइन थानांतर्गत बुधवारी बस्ती के एक मकान में आज सुबह आग लग गई। घटना में भीतर रखा काफी सामान और हजारों रूपए स्वाहा हो गए। मौके पर रास्ते के संकुचित होने से दमकल का प्रवेश नहीं हो सका। आसपास के लोगों ने खुद होकर आग पर काबू किया।
बुधवारी में निवासरत कलेश्वरी सिदार के मकान में आज सुबह यह घटना हुई। वह घर के भीतर काम पर जुटी हुई थी, उसी दौरान घर के एक हिस्से में आग लग गई। इससे डरकर कलेश्वरी घर से बाहर निकली और आसपास के लोगों को आवाज लगाई। काफी कम समय में आग ने विस्तार पा लिया।
आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका। लेकिन उसकी तीव्रता से आंकलन किया गया कि किसी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क से ऐसा हुआ है। आगजनी को रोकने आसपास के लोग सक्रिय हुए और ऊंचाई से पानी डालना शुरू किया। यही प्रयास कारगर साबित हुआ। इस दौरान दमकल को भी सूचना दी गई लेकिन उसके यहां आने पर भी रास्ते के संकीर्ण होने से उपयोगिता नहीं हो सकी।