Monday, February 17, 2025
HomeBlogCG Crime News: सीमेंट पत्थर से मारकर किया मर्डर, देखते ही देखते...

CG Crime News: सीमेंट पत्थर से मारकर किया मर्डर, देखते ही देखते विवाद ने लिया खूनी रूप

दुर्ग : मोहन नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डायल 112 के माध्यम से सूचना मिला कि दो व्यक्तियो के बीच वाद विवाद हुआ। जिसमें एक युवक को खून से लथपथ हालत में शासकीय अस्पताल दुर्ग जाया गया था। जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कियाहै। मृतक का नाम राजेश उर्फ गंडोल बताया गया। वही थाना स्टाफ तत्काल घटना स्थल रवाना हुए एवं घटना स्थल को सूरक्षित करते हुए आरोपी की पता तलाश किए जो पूछताछ पर आरोपी गणेश यादव उर्फ गैंडा निवासी आमापारा दुर्ग के द्वारा आपसी विवाद के चलते मृतक राजेश यादव उर्फ गंडोल को सीमेंट कांक्रीट के पत्थर को सिर में पटक कर मारपीट कर चोट पहुंचाना पता चला।

आरोपी की पता तलाश हेतु घटनास्थल मे ही टीम गठित कर अलग अलग दिशा में भेजा गया जो आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया तो आरोपी गणेश ने अपना पूरा पता बताते हुए घटना की उक्त जानकारी देते हुए अपराध करना स्वीकार किया जिसे थाना लेकर आये । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 302 भादवि का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त सीमेंट कांक्रीट पत्थर को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर संतोष शर्मा , अजय विश्वकर्मा, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे, मुरलीधर वर्मा, क्रान्ति शर्मा, सचिन सिह, अभिषेक यादव, भूषण जोशी की विशेष भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular