Thursday, December 26, 2024
HomeBlogसाली के बेटे ने कर दी हत्या, मेहमान बनकर आया था मृतक...

साली के बेटे ने कर दी हत्या, मेहमान बनकर आया था मृतक के घर

राजनांदगांव : मोहला थाना क्षेत्र के एक युवक ने काम करने की नसीहत देने से आक्रोशित होकर अपने ताऊ की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। हालांकि मोहला पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर आरोपी को डोंगरगांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मुनगाडीह के रहने वाले बलराम सिन्हा की साली का लड़का छगनलाल सिन्हा 9 अप्रैल को मेहमान बनकर आया। छगनलाल के ताऊ ने नशे में धुत्त होकर काम करने की नसीहत दी। रात को खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए।

इस दौरान आरोपी छगनलाल सिन्हा ने लोहे के पाइप (फूंकनी) से ताऊ बलराम सिन्हा के सिर पर जोरदार वार कर दिया। आरोपी ने बलराम के सिर कई बार वार किए, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। परिवार के सदस्यों ने उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो गई। घटना के बाद फरार आरोपी को उसके डोंगरगांव क्षेत्र के धनगांव स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular