Thursday, September 19, 2024
HomeBlogगजराज की दहशत : किसी का आशियाना उजाड़ा, किसी की फसल को...

गजराज की दहशत : किसी का आशियाना उजाड़ा, किसी की फसल को किया बर्बाद, सचेत रहने रिहायशी इलाकों में भी कराई जा रही मुनादी

बलरामपुर : वाड्रफनगर के ककनेसा गांव में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों की आवाजाही को देखते हुए मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट रहने को कहा जा रहा है.

बीते 10 दिनों से 3 हाथियों का दल क्षेत्र में डेरा डाले हुआ है. हाथी गांव के मकानों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं तो कहीं गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. हाथियों से बचने के लिए रिहायशी इलाके में लगातार मुनादी करा कर लोगों को सचेत भी किया जा रहा है.

क्षेत्र में हाथियों के आतंक को देखते हुए ककनेसा गांव के आसपास सभी विद्यालयों में छुट्टी कर दी गई है. इन हाथियों ने वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में डेरा डाला हुआ है.

पिछले एक हफ्ते से ये तीन हाथी वाड्रफनगर शहर के अगल-बगल के गांव जैसे कोटराही, कोल्हुवा ग्राम के आसपास क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं. यहां विचरण करते हुए हाथी ग्राम पंचायत ककनेसा पहुंचे. जहां पर एक घर को भी तोड़ा है और खेतों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular