
कोरबा जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है और जारी है लोगों के हताहत होने का दौर। इसी कड़ी में बालको थाना अंतर्गत ग्राम चुईया स्थित पुल के पास बाइक सवार दो युवक गिर गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि ग्राम चुईया निवासी अजय देवांगन और धमेंद्र खलखो किसी काम से कोरबा आए हुए थे और शराब पीने के बाद दोनों किसी काम से कोरबा लौट रहे थे इसी दौरान उनकी वाहन चुईया पुल के पास अनियंत्रित हो गई और दोनों हादसे का शिकार हो गए।