
जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा/जागृति फाउंडेशन के द्वारा 1 जून को छत्तीसगढ़ इंडिया सुपरस्टार प्रतियोगिता का आयोजन लक्कीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर में आयोजित किया गयालिए प्रतियोगिता का उद्देश्य गरीब माध्यम बच्चों महिलाओं व पुरुषों के हूनर को आगे लाना है, प्रतियोगिता में हैंडीकैप, ट्रांसजेंडर, विधवा महिलाओं और गरीब बच्चे जिनके मां-बाप नहीं है उनकी एंट्री फ्री थी, जागृति फाउंडेशन के डायरेक्टर अंजू कुर्रे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल लगभग 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें कोरबा जिले से 15 से 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में कविता, आयशा, राहुल, मुनमुन, सुप्रिया, दीपक ने बेहतर प्रदर्शन कियाl फाउंडेशन की डायरेक्टर ने बताई की 29 जून को सीजी इंडिया सुपरस्टार प्रतियोगिता पाम मॉल कोरबा में किया जाएगा, जो भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वैसा नहीं से पहले फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं!