Tuesday, November 11, 2025
HomeBlogसड़क हादसे में फिर एक युवक की मौत

सड़क हादसे में फिर एक युवक की मौत

गुरदीप सिंह रिपोर्ट

जिले के कुसमुंडा खदान में भीषण हादसा: भारी वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने खदान में किया विरोध प्रदर्शन कुसमुंडा खदान क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जय अंबे नामक ठेका कंपनी के अंतर्गत कार्यरत निर्मल ट्रांसपोर्ट की भारी वाहन ने सिफ्ट परिवर्तन के दौरान एक अन्य चालक को कुचल दिया।हादसे के समय कुछ लोगों की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी, जो उस वक्त जीवित था। तत्काल उसे इलाज के लिए कुसमुंडा विकास नगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया है।

उधर, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने खदान पहुंचकर वाहनों का संचालन ठप कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular