Tuesday, November 11, 2025
HomeBlogसुने मकान में चोरों का धावा, सोने चांदी सहित लाखों का माल...

सुने मकान में चोरों का धावा, सोने चांदी सहित लाखों का माल पार

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

कुसमुंडा के गेवरा बस्ती में रोड के पास संतराम गुप्ता एसईसीएल रिटायर कर्मी अपने परिवार के साथ अपने घर में निवास करते थे वह किसी काम से परिवार के साथ पामगढ़ गए हुए थे देर रात अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर लाख रुपये से अधिक की नकदी और करीब 38 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी घर में टीवी बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए घटना के समय पीड़ित का परिवार पामगढ़ अपने गांव गया हुआ था पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। कुछ अहम सुराग मौके से हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular