Thursday, October 3, 2024
HomeBlogडीजल चोर के कब्ज से 210 लीटर डीजल को किया गया जप्त

डीजल चोर के कब्ज से 210 लीटर डीजल को किया गया जप्त

कोरबा : पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड, डीजल चोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी कोरबी द्वारा दिनांक 08.03.2024 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम बर्रा बोदराडांड निवासी दशरथ सिंह के पास अवैध तरीके से डीजल रखा हुआ है पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होते ही ग्राम बर्रा बोदराडांड के पास जाकर उक्त व्यक्ति के घर में दबिश देकर उसके कब्जे से 210 लीटर अवैध डीजल बरामद किया गया आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि पुठीपकाना पसान कोरबी क्षेत्र में रेल कॉरिडोर का कार्य चल रहा है उक्त जगह पर हाइवा ट्रक से डीजल की चोरी किया करता था। चोरी के डीजल को आसपास के ट्रैक्टर संचालकों को दिया करता था। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गये लगभग 210 लीटर डीजल जप्त किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular