Wednesday, January 15, 2025
HomeBlogCG News : जमीन खोदकर मुर्दों को खाने वाले जीव का रेस्क्यू,...

CG News : जमीन खोदकर मुर्दों को खाने वाले जीव का रेस्क्यू, घूम रहा था रिहायशी इलाके में

दुर्ग : जिले के भिलाई में दुर्लभ वन्य प्राणी कबर बिज्जू को रेस्क्यू किया गया गया है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 बच्चों के साथ मादा कबर बिज्जू को पकड़ा। इसके बाद उन्हें मैत्री बाग जू में छोड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को भिलाई के उतई में मनोज किराना दुकान के पास CISF की दीवार के पास एक युवक ने अजीब से जानवर को बच्चों के साथ देखा। उसने इसकी सूचना कुछ लोगों को दी। जब लोगों ने देखा कि ये कबर बिज्जू है, तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना पाते ही शनिवार दोपहर को वन अमला उसे पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचा। जैसे ही वनकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, मादा कबर बिज्जू अपने बच्चों को वहीं छोड़कर भाग गई। वनकर्मियों ने उसके चारों बच्चों को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। इसके बाद वन विभाग की टीम वहीं मादा कबर बिज्जू के आने का इंतजार करती रही। काफी देर बाद मादा कबर बिज्जू उसी जगह पर दोबारा पहुंची और अपने बच्चों को खोजने लगी। इसके बाद पहले से तैयार जाल के जरिए वन कर्मियों ने उसे भी पकड़ लिया। उसके पकड़ने के बाद टीम मैत्री बाग पहुंची और वहां मां और 4 बच्चों को जू प्रबंधन के सुपुर्द किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular