जांजगीर : थाना क्षेत्र में सोनसरी-मुलमुला के रास्ते पर बंधवा तालाब के पास सड़क पर चलती नैनो कार में आग लग गई। वाहन में सवार लोग कार के पिछले हिस्से से धुआं उठता हुआ देखा और कार सड़क किनारे पार्क किया। इतने कम समय में ही कार को आग की लपटों ने पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया और थोड़ी देर में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सीजी 14 सी 0455 कार में सवार चार लोग बनाहिल अकलतरा की ओर जाने के लिए निकले हुए थे।
कार बंधवा तालाब के पास पहुंची थी कि कार से धुंआ उठने लगा, जिसे देखकर कार के ड्राइवर ने वाहन रास्ते पर रोक दिया और सभी लोगों को बाहर निकलने कहा। वहीं रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने कार में लगी आग पर काबू पाने कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और दमकल की टीम को दी, लेकिन दमकल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी।