भिलाई : भिलाई में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, युवक की लाश आईजी कार्यालय के सामने झाड़ियों में मिली है। मृतक की पहचान तकिया पारा का निवासी शाहरुख खान के रूप में हुई है। सिर पर चोट के निशान है।
घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन के किनारे 32 बंगला की तरफ आने वाले पतले झाड़ीनुमा रास्ते के किनारे खून से लथपथ युवक की लाश देखी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शिनाख्त की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।