Thursday, September 12, 2024
HomeBlogबिलासपुर के एक व्यवसायी को घर बैठे कमाई का झांसा देकर 14...

बिलासपुर के एक व्यवसायी को घर बैठे कमाई का झांसा देकर 14 लाख की धोखाधड़ी

बिलासपुर : कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी को घर बैठे कमाई का झांसा देकर 14 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यवसायी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले विजय टेकचंदानी व्यवसायी हैं। उनकी प्लास्टिक पाइप की दुकान है। फरवरी के पहले सप्ताह में वे अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान उनके इंस्टाग्राम एकाउंट में एक मैसेज आया। इसमें उन्हें होटल रिजर्वेशन और अन्य कार्य कराने पर कमीशन देने की बात कही गई। जालसाजों की बातों में आकर वे टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़े।

पहले उन्हें कुछ रुपये कमीशन के रूप में दिए गए, बाद में सिक्यूरिटी मनी के रूप में उसने रुपये मांगे गए। इस पर उन्होंने 10 हजार रुपये दे दिए। बाद में ज्यादा कमाई का लालच देकर उनसे अलग-अलग खातों में 14 लाख रुपये जमा करा लिए गए। इसके बाद उनसे 11 लाख रुपये और मांगे गए। धोखाधड़ी की आशंका पर उन्होंने रुपये देना बंद कर दिया। साथ ही पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular