Friday, December 27, 2024
HomeBlogकलेक्टर श्री चौहान ने भटगांव के सरकारी कार्यों का अवलोकन किया

कलेक्टर श्री चौहान ने भटगांव के सरकारी कार्यों का अवलोकन किया

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर के एल चौहान और परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान नगर पंचायत भटगांव के दौरे पर रहे। इस दौरान श्री चौहान ने नवीन तहसील भवन, वर्तमान तहसील भवन, सरकारी भूमि, तालाब का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चौहान ने तहसीलदारो से जमीन के प्रकरण की पूरी जानकारी ली। इसी प्रकार नवीन तहसील भवन के सभी कक्ष और शौचालय का निरीक्षण किया। श्री चौहान ने तहसीलदार को रिकार्ड रूम के लिए एक कक्ष को चिन्हांकित किया।

निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता के समूह ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने उनकी मांगों को पूरा करने का आवश्यक व्यवस्था प्रक्रिया किया, जिससे अधिवक्तागण प्रसन्न हुए। श्री चौहान ने सीएमओ भटगांव से कहा कि तालाब के आसपास सफाई करवाएं और इस सुंदर तालाब को स्वच्छ और अच्छा व्यवस्थित रखें। इस अवसर पर सीएमओ मधुलिका चंदेल, सहित जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मी उपस्थित थे। दौरे के अंत में कलेक्टर श्री चौहान ने तहसीलदार श्री कमलेश सिदार, अर्पण कुर्रे और पटवारी के साथ सरकारी भूमि का स्थल निरीक्षण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular