रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ और भटगांव दोनो नगरीय निकायों में आयोजित किया गया। सारंगढ़ के सभास्थल में एलईडी से लाइव कार्यक्रम चल रहा था। वहीं जिले में जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी युक्त वाहन से चल रहे सरकारी योजनाओं के प्रचार रथ का उपयोग प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव के पहल पर विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का लाइव कार्यक्रम सभास्थल के बाहर किया गया। इससे सभा के बाहर भीड़ को पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम देखने सुनने का अवसर मिला। पीआरओ यादव ने कार्यक्रम का लिंक एलईडी ऑपरेटर को वॉट्सएप से शेयर कर दिया था। तय समय में सभास्थल के अंदर बाहर पहली बार यह सुविधा नागरिकों को मिली।