Wednesday, January 15, 2025
HomeBlogCG News: हमले में तीन वन कर्मी घायल, आरोपियों में एक कांग्रेसी...

CG News: हमले में तीन वन कर्मी घायल, आरोपियों में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल

कांकेर : दुर्गुकोंदल वन परिक्षेत्र एवं दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र में वन कर्मचारियों की जमकर पिटाई की जानकारी मिली है। वन माफियाओ ने घटना को अंजाम दिया‌। इनमे कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल रहे । गंभीर रूप से घायल वन कर्मियों का दुर्गुकोंदल अस्पताल में इलाज जारी है।

जप्त की हुई लकड़ी को ट्रैक्टर से भानुप्रतापपुर लाने के दौरान कर्मचारियों पर वन माफिया ने हमला किया। सराधू घमरे से लकड़ी जप्त की गई थी, मीचगाँव के पास 30 से अधिक वन माफिया ने गाड़ी रोककर घटना को अंजाम दिया। वन परिसर रक्षक समीर नेताम समेत तीन कर्मियों को दुर्गूकोंदल से धमतरी रेफर किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular