
चीनी पकोड़े… यानी आप जिसे मोमोज़ के नाम से जानते है.. इसके स्वाद के लोग दीवाने है… ये किसी भी छोटे बड़े शहर में बिकते दिख जाते है… और इन्हें चाव से खाते हुए लोग भी… लेकिन जब आपको ये कहा जाए कि जो मोमोज़ आप खा रहे है वो हाथों से नही बल्कि पैरों से बना है.. तो..?? तो क्या आप वो मोमोज़ खाएंगे..?? जी हाँ एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मोमोज़ के आटे को पैरों से गूंधते हुए देखा जा सकता है… ये मोमो प्रेमियों के लिए पैरों तले जमीन खिसकने वाला हों सकता है.. अगर सच मे मोमोज़ इस तरह से बनता है तो ये बेहद खतरनाक और चिंता जनक है… अब धमतरी जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसमे जांच के लिए एसडीएम, निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए है, खाद्य सुरक्षा विभाग ने धमतरी के सभी फुटपाथ में बिकने वाले सामानों की जांच की तैयारी कर ली है।