बिलासपुर : मिडिल स्कूल की बालिकाओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभाग ने जांच पूरी हो जाने के बाद भी कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई। आखिरकार एक पीड़ित के दादा ने थाने में उसके खिलाफ एफआईआर लिखा दी है। मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक को अन्यत्र पदस्थ किया गया है।
बिलासपुर शहर से लगे मंगला के मिडिल स्कूल के शिक्षक कमलेश साहू के खिलाफ छात्राओं ने अश्लील हरकत करने की शिकायत की थी। विभागीय स्तर पर की गई जांच के बाद इसमें सत्यता पाई गई। इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और कार्रवाई करने में ढिलाई बरती। इससे छुब्ध होकर एक पीड़ित छात्रा के दादा ने बिल्हा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से शिक्षक को फरार बताया जा रहा है। उसे अब जाकर निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा प्रधान पाठक अविनाश तिवारी को मंगला से हटाकर बांका के स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है। संकुल समन्वयक आशा कंवर को भी कोरबी स्थानांतरित कर दिया गया है।