Thursday, September 12, 2024
HomeBlogशिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ़ भाजयुमो अध्यक्ष धनंजय चौहान ने कलेक्टर...

शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ़ भाजयुमो अध्यक्ष धनंजय चौहान ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

करतला ब्लाक में CSE भर्ती में ब्लाक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किए गए नियमविरुद्ध मनमानी के खिलाफ़ भाजयुमो अध्यक्ष धनंजय चौहान ने कार्यकर्ताओं सहित कलेक्टर को पत्र सौंप कर पात्र को दरकिनार करते हुए कम योग्यता वाले को दरकिनार कर अपात्र को CSE का प्रभार देने के खिलाफ़ जांच करते हुऐ भर्ती निरस्त करने की मांग की है।

मोर्चा अध्यक्ष धनंजय चौहान ने बताया कि – कांग्रेस शासन में शिक्षा विभाग में जमकर घोटालों को अंजाम दिया गया है और आज पर्यंत तक कांग्रेस सरकार के समय जमे हुए अधिकारियो के द्वारा किसी न किसी तरह भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है इसी कड़ी में करतला ब्लॉक के अधिकारी द्वारा CSE भर्ती में धांधली करते हुए योग्य को दरकिनार करते हुए कम योग्यता वाले को CSE बना दिया गया है जो की कही न कही पैसों के लेनदेन की ओर इशारा करता है युवा मोर्चा माँग करती है की मामले तत्काल प्रभाव से बीईओ के ऊपर कार्यवाही करते हुए CSE भर्ती को निरस्त करते हुए उचित कार्यवाही करे….! इस अवसर पर शुभम हलवाई,सोमेश साबरे,वीजेंद्र साहू युवा मोर्चा के साथी उपस्थित थे….!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular