Wednesday, February 19, 2025
HomeBlogपेट्रोल पंप में कैश की लूट, मोबाइल भी छीनकर भागे बदमाश

पेट्रोल पंप में कैश की लूट, मोबाइल भी छीनकर भागे बदमाश

दुर्ग : जिले के एक पेट्रोल पंप में अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पेट्रोल पंप ऑपरेटर पर ईट से हमला कर सिर फोड़ दिया. फिर नकदी और मोबाइल छीन कर फरार हो गए. मामले में शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान कर रही है. यह घटना मंगलवार देर रात 11 बजे की बताई जा रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का है.

मिली जानकारी के अनुसार, तीन बाइक सवार युवक पुलगांव रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने पहुंचे थे. यहां उन्होंने 90 रुपए का पेट्रोल भरवाया और 100 रुपये पंप ऑपरेटर को दिए. पंप ऑपरेटर अशरफ खान जैसे ही 10 रुपये लौटने लगा बदमाशों ने और पैसे की डिमांड की और गाली-गलौच करते हुए उसके सिर पर ईट से हमला कर दिया.

अपनी जान बचाकर पंप ऑपरेटर केबिन में जाकर अंदर से बंद कर लिया, लेकिन बदमाश ऑफिस के दरवाजे की कांच को तोड़कर अंदर घुस गए और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसके पास से 10,000 रुपये नकद, स्मार्ट वॉच और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular