बालोद : मुख्यायल से लगे पाकुरभाठ गांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार दी। घटना के बाद उसे पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 9 बजे कोतवाली थाने की टीम को सूचना मिली की बालोद धमतरी मुख्य मार्ग पर पाकुरभाट गांव के पास एक युवक लहुलुहान हालत में बीच सड़क पर पड़ा है। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी गई।
लेकिन एम्बुलेंस को आने में देर हो रही थी इसलिए पुलिस गाड़ी से ही युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त देवारभाट निवासी लगभग 30 वर्षीय बबला वर्मा के रूप में हुई।