Friday, March 14, 2025
HomeBlogCG BREAKING : पुलिस कॉलोनी में महिला की गला काटकर हत्या

CG BREAKING : पुलिस कॉलोनी में महिला की गला काटकर हत्या

रायपुर : शहर के आमासिवनी पुलिस कॉलोनी में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हत्यारा फरार हो गया है. पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.

मृतक महिला सुकमा में पदस्थ डॉग हैंडलर शिशुपाल सिंह की पत्नी है. जिसकी हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम जॉली सिंह है. जॉली की हत्या कैंची नुमा धारदार हत्या से की गई है. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जॉली के पति शिशुपाल सिंह सुकमा पुलिस में पदस्थ है. जॉली सिंह रायपुर में अकेली रहती थी. जॉली की शादी के 12 साल बाद कोई बच्चा नहीं था. पुलिस के मुताबिक देर रात घटना की सूचना मिली थी. अभी तक जांच में यह बात सामने आई है कि जॉली सिंह कल आखिरी बार सात बजे देखी गई थी. उसके बाद घर के बाहर ताला लगा हुआ था. फोन लगाने और कई जगहों पर तलाशने पर कोई सूचना नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर देखा तो अंदर जॉली की लाश पड़ी हुई थी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular