रायपुर :महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में भोपाल और कोलकाता से मुख्य आपरेटर गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया. वहीं ED की टीम दोनों आरोपियों को लेकर रायपुर कोर्ट पहुंची. ईडी ने स्पेशल कोर्ट से दोनों आरोपियों की 14 दिनों की मांगी. इस दौरान करीब पांच घंटे तक बहस चलने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. अब ईडी दोनों ही आरोपियों को सोमवार को PMLA कोर्ट में पेश कर रिमांड की अर्जी लगाएगी.
ईडी के अधिवक्ता डॉ.सौरभ पांडेय ने बताया कि महादेव सट्टाबाजी एप में भोपाल से गिरीश तलरेजा और कोलकाता से सूरज चोखानी को गिरफ्तार करने के बाद दोनों को 14 दिन की रिमांड पर लेने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की कोर्ट में आवेदन दिया गया था. कोर्ट ने करीब पांच घंटे दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा और रात साढ़े आठ बजे न्यायाधीश ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया है. अब सोमवार को फिर से आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा.