सुकमा : बस्तर संभाग के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहाँ कायर दुल्लेड़ गाँव के रहने वाले दो ग्रामीणों की नक्सलियों में बीते रात निर्ममता से हत्या कर दी। माओवादियों कि दोनों ग्रामीण पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे।
नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी भी ले ली हैं। हत्या की सूचना के बाद मौकेपर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया हैं। अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।