Thursday, September 19, 2024
HomeBlogCG News : थाईलैंड घुमाने का सपना दिखाया, 600 युवाओं से की...

CG News : थाईलैंड घुमाने का सपना दिखाया, 600 युवाओं से की ठगी

अंबिकापुर : थाइलैंड के साथ विदेशों में टूर कराने और हर महीने लाखों रुपए कमाने के नाम पर ग्रामीण इलाकों के युवक-युवतियों से करोड़ों रुपए ठगने वाली कंपनी के खिलाफ पीड़िताें ने मोर्चा खोल दिया है। साेमवार काे वे एसपी ऑफिस पहुंचे और एमडी सहित सीईओ पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ठगी का शिकार हुए लोगों ने एमडी की गाड़ी के टायर की हवा भी निकाल दी, ताकि वह भाग न सके। एमडी और सीईओ ने जब वहां बड़ी संख्या में लोगों को आते देखा ताे गाड़ी छोड़कर पैदल ही वहां से भागे। जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के नवापारा में पिछले कई सालों से वर्चुअल फैशन असिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संचालित है।

जो बेरोजगार युवक युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उनसे ठगी करने का काम करती थी। युवतियों ने बताया कि कंपनी के सीईओ विनय जायसवाल और एमडी सुनिल जायसवाल वाड्रफनगर के रहने वाले हैं। पहले इन्होंने चार दिनों की ट्रेनिंग दी और बाद में प्रोड्क्ट देने के नाम पर 70 हजार रुपए ले लिए, इसके बाद इन्हें बाजार से खरीद कर सस्ते कपड़े दे दिए। साथ ही अपने अंडर में तीन लोगों को जोड़ने पर पैसे देने की बात कही। उनके झांसे में आकर युवक युवतियों ने जमीन बेचकर और लोन लेकर कंपनी के मालिक को पैसे दिए। संचालक ने कुछ महीने तक युवाओं को 10-12 हजार रुपए भी दिए, जिसके बाद पैसा देना बंद कर दिया। तब लोगों को ठगी होने का एहसास हुआ।

600 लोगों से 4 करोड़ की वसूली, मालिक फरार सोमवार को ठगी का शिकार हुए लोग करीब 400 की संख्या में एसपी ऑफिस पहुंचे और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नारेबाजी करने लगे। इसी बीच वहां कंपनी के एमडी भी पहुंचे लेकिन लोगों को गुस्से मे देखकर वहां से फरार हो गए। साथ ही मोबाइल भी बंद कर लिया। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अब तक संभाग भर से करीब 600 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, इतने लोगों ने कंपनी ने करीब 4 करोड़ रुपए भी वसूले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular