धमतरी : जिले में हो रहे अवैध रूप से जुआ सटटा, शराब बिक्री एवं मादक पदार्थ गांजा पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिया गया है। जिस पर संदिग्ध गतिविधियों पर मूखबिर सूचना एवं सूचना संकलन के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि कोलियारी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजा रखकर बेच रहा है। जिस सूचना के तस्दीक हेतु पुलिस टीम कोलियारी में पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड की कार्यवाही की। जहां पर उत्तम साहू ग्राम कोलियारी को मौके पर रंगे हाथ पकड़ा गया। कब्जे से गांजा जब्त किया गया। वही पुलिस को देखकर खरीदने आये ग्राहक भाग गये। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही कर थाना भखारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरी.लेख राम ठाकुर,सउनि.नेहरु राम साहू,आर.संदीप साहू,हरीशंकर डहरिया,केशव मुरारी सोरी की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी-: उत्तम साहू पिता किशन साहू उम्र 40 वर्ष,साकिन कोलियारी,थाना भखारा
आरोपी से जप्ती संपत्ति-: मादक पदार्थ गांजा करीबन कुल वजन 01.150 ग्राम (एक किलो एक सौ पचास ग्राम) कीमती 11500/- रूपये