Thursday, September 19, 2024
HomeBlogChhattisgarh : लिफ्ट देना स्कूटर चालक को भारी पड़ा, चाकू हमले में...

Chhattisgarh : लिफ्ट देना स्कूटर चालक को भारी पड़ा, चाकू हमले में घायल

रायगढ़ : जुटमिल थाना क्षेत्र में एक स्कूटर सवार युवक से लिफ्ट लेकर रुपए मांगने वाले बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद घायल युवक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचा, लेकिन मामला चाकूबाजी का होने के कारण मेडिकल स्टाफ ने इलाज करने से मना कर दिया।

इसके बाद युवक जिला अस्पताल पहुंचा, तब इसकी जानकारी पुलिस को लग चुकी थी। पुलिस ने युवक से पूछताछ की, लेकिन युवक ने एफआईआर नहीं कराने की बात कही। जानकारी के अनुसार गोपाल दास महंत (30) भूपदेवपुर हरदीझारिया का रहने वाला है।

वह रायगढ़ में बीएसएनएल ऑफिस के पास किराये के मकान में रहकर कलेक्टर बंगला में कुक है। युवक ने बताया कि गुरुवार रात वह बाइपास छातामुड़ा चौक की तरफ गया था। वहां से लौट रहा था, तभी रास्ते में किसी युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। युवक ने उसे अपनी स्कूटर में लिफ्ट दे दिया। बदमाश ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोकने के क​हा और फिर रुपए मांगने लगा। जब युवक ने पैसे नहीं होने की बात कही तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद बदमाश ने चाकू दिखाया तो डर के कारण युवक ने बदमाश को 500 रुपए दे दिए। बदमाश ने और पैसे की मांग की। नहीं देने पर उसने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। सुबह जब युवक हॉस्पिटल पहुंचा तो इसकी जानकारी पुलिस को लगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular