Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogChhattisgarh : 1 दिन बाद महंगी हो जाएंगी शराब, नई दरें होगी...

Chhattisgarh : 1 दिन बाद महंगी हो जाएंगी शराब, नई दरें होगी लागू

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से कई अहम चीजों में बदलाव देखने को मिला है। नई विष्णुदेव सरकार ने कई योजनाओं और व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए नई व्यवस्थाओं को लागू किया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू करने जा रही है।

नई आबकारी नीति के तहत जहां सरकार ने देसी दारू के सिंडिकेट को खत्म करने का फैसला लिया है तो दूसरी ओर अब दारू 200 रुपए त​क महंगी हो जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से नई आबाकारी नीति लागू होने जा रही है। नई आबकारी नीति के तहत प्रशासन ने आबकारी विभाग को वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का टारगेट दिया है। वहीं, सरकार ने यहां फिर से शराब दुकानों में आहता शुरू करने का फैसला किया है, जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular