Thursday, November 14, 2024
HomeBlogChhattisgarh : नक्सलियों ने किया रिहा, सकुशल लौट रहे अपहृत मजदूर और...

Chhattisgarh : नक्सलियों ने किया रिहा, सकुशल लौट रहे अपहृत मजदूर और ठेकेदार

सुकमा : जगरगुंडा थाना क्षेत्र से अगवा किए गए 4 लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. इनमें से एक ने अपने परिजनों को फोन पर बात कर जानकारी भी दी. उसने अपने पिता से की बात कर कहा कि मैं सुरक्षित हूं, आ रहा हूं.

बता दें कि बीते 11 जनवरी को नक्सली गांव से 4 लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए थे. इनमें से तीन मजदूर थे और एक ठेकेदार था. नक्सली ठेकेदार की जेसीबी भी साथ ले गए थे. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार नल जल मिशन योजना पर काम करा रहा था. जिस गांव से चारों को अगवा किया गया है ये गांव जगरगुंडा थानाक्षेत्र के सिंगराम का है. यह इलाका घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है. यह बीजापुर और सुकमा का सरहदी इलाका है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular