Thursday, November 14, 2024
HomeBlogडिप्टी सीएम ने अस्पताल पहुंचकर IED ब्लास्ट में घायल जवान का जाना...

डिप्टी सीएम ने अस्पताल पहुंचकर IED ब्लास्ट में घायल जवान का जाना हालचाल, विजय शर्मा बोले – छत्तीसगढ़ में खत्म करके रहेंगे नक्सलवाद

रायपुर : उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर जिले में बीते दिनों आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान के स्वास्थ्य की जानकारी लेने राजधानी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मंत्री शर्मा ने घायल जवान पुनीत नेताम का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उपचार के संबंध में आवश्यक जानकारी ली.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा घायल जवान के परिवारजनों एवं उनकी पत्नी को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आपके साथ है. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर उपमुख्यमंत्री ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया. उपमुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में तेजी आई है. आगे भी लड़ाई तेजी से होगी. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने खात्मे की ओर है. हम आने वाले समय में नक्सलवाद को खत्म करके रहेंगे.

जवानों की पीड़ा मेरी पीड़ा : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं. हमारी पहली प्राथमिकता जवानों का स्वास्थ्य है. इन जवानों की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है. उन्होंने कहा कि जवानों से बात करके उनकी हिम्मत देखकर इस समस्या के खात्मे का संकल्प और मजबूत हो जाता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular