कोंडागांव : रेप के झूठे केस में फंसाने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से कैश, मोबाइल, बाइक जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि शातिरों ने लोगों को फंसाने के लिए प्लान बना रखा था. लोगों को फंसाने के लिए पहले तो शातिर महिला उनसे लिपट जाती थी, उसके बाद उन्हें एक कच्चे रास्ते में ले जाती थी. जहां उसके दोस्त युवक को पकड़कर रेप के केस में फंसा देने के नाम पर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे.
इसी तरह शातिरों ने बैजूराम नेताम निवासी बफना को अपने जाल में फंसाया और उससे 80,000 रुपये मांगा. जिसके बाद उसने 60,000 रुपए दे दिए. जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की. इतना ही नहीं भोजूराम के साथ भी शातिरों ने यही हथकंडा अपनाया और उससे 15,500 कैश, मोबाइल और बाइक ले ली. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नंद किशोर पाण्डे, नवीन पाण्डे, हेमचंद पाण्डे, सावित्री मरकाम, बसंत शार्दुल, और योगेश चक्रधारी को गिरफ्तार किया है.