रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : निर्यात से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष सारंगढ़ में कलेक्टर श्री के एल चौहान, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान एवं महानिदेशक, विदेश व्यापार और विकास आयुक्त, नागपुर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार, उद्योग संचालनालय छत्तीसगढ़, बैंक के अधिकारी एवं डाक विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में निर्यात आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर डाक घर निर्यात केन्द्र से संबंधित वीडियो को दिखाया गया एवं जानकारी दी गई। इसके पश्चात डीजीएफटी नागपुर. सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यम विकास कार्यालय रायपुर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय डाक, अमेजन ग्लोबल , इण्डिया मार्ट आदि के द्वारा निर्यात संवर्धन के लिये निर्यात वित्त विकल्पों, कस्टम प्रक्रिया, एमएसएमई ऋण, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीकों से जिले के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक पहुंच बनाने के लिये एक मंच प्रदान करने संबंधी जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि भारत को विश्व स्तर पर स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। भारत से बाहर दूसरे देशों में निर्यात के इच्छुक जिले के किसान, व्यापारी, राइस मिलर या अन्य ऐसे व्यक्ति के लिए यह कार्यशाला उपयोगी था।