कवर्धा : पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक ट्रक से 334 किलो गांजा तस्करी करते एक आरोपी को धरदबोचा है. जब्त गांजे की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोपी ओड़िशा से उत्तरप्रदेश के एटावा ट्रक में गांजा छुपाकर ले जा रहे था। बता दें कि पुलिस को मुखबिर से तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद चिल्फ़ी पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक को कब्जे में लिया।
पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस ने 334 किलो गांजा जब्त किया. मामले में पुलिस ने आरोपी इशाक अहमद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चिल्फ़ी पुलिस नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. दो दिन पूर्व चिल्फ़ी पुलिस ने 15 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त किया था।