Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogलव मैरिज के एक महीने बाद युवती की ख़ुदकुशी, जानिए क्या है...

लव मैरिज के एक महीने बाद युवती की ख़ुदकुशी, जानिए क्या है वजह

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में नवविवाहिता ने पति से हुए विवाद के बाद फांसी लगा ली। उसका विवाह एक माह पूर्व ही हुआ था। हालांकि दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था। वे लिव-इन में रह रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम मानपुर में शनिवार को तेरेसा (19) का पति मनीष सोनवानी (21) के साथ शंकरगढ़ साथ नहीं जाने को लेकर विवाद हुआ था। तेरेसा को महतारी वंदन योजना के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कराना था। पति साथ चलने को तैयार नहीं हुआ तो वह अकेले घर से निकल गई। हालांकि कुछ देर बाद पति मनीष सोनवानी भी शंकरगढ़ पहुंच गया। शनिवार शाम मनीष सोनवानी एवं तेरेसा साथ में घर लौटे।

शाम 7.30 बजे खाना बनाने के बाद तेरेसा घर से बाहर निकली। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई। घर के बाहर कुएं के पास लिची के पेड़ में वह फांसी में झूलती मिली। आनन-फानन में उसके जीवित होने की उम्मीद में उसे नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह ने भी मौके पर पहुंच जांच की। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध नहीं मिला है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणें का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में पुलिस और शंकरगढ़ तहसीलदार ने परिजनों का बयान दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि तेरेसा लड़ुवा की निवासी थी एवं उसका मानपुर निवासी मनीष से लंबे समय से प्रेम संबंध था। लिव इन रिलेशनशीप में लंबे समय तक रहने के बाद दोनों ने जनवरी में शादी की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular