
रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास(सारंगढ़ )
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर के.एल. चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के सभी अधिकारियों के साथ समय सीमा बैठक लिया। उन्होंने सभी विभाग को कार्यालय एवं मैदानी जरूरत, केन्द्रीय और राज्य सरकार के द्वारा जिले में प्रस्तावित प्रोजेक्ट के अनुसार सरकारी जमीन का आवंटन के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा किए। सारंगढ़ से लेकर भटगांव, बिलाईगढ़ होते हुए जिले के अंतिम गांव तक मालवाहक वाहनों से हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर श्री चौहान ने नेशनल हाईवे के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सारंगढ़ के 5 किलोमीटर पूर्व बायपास पर रायगढ़ से रायपुर और बिलासपुर जाने वाले वाहनों को सारंगढ़ में प्रवेश मनाही का बोर्ड चिपकाएं। इसके साथ ही साथ सभी संबंधितों को निर्देशित करें कि रायगढ़ से रायपुर और बिलासपुर जाने वाले ट्रक, डम्फर एवं अन्य वाहन टोल टैक्स बचाने के नाम पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में प्रवेश नहीं करें। कलेक्टर के निर्देश पर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिले में प्रवेश निषेध के आदेश संबंधित नगरीय निकायों के द्वारा जारी शीघ्र किया जाएगा, जिससे वाहन जिले के सारंगढ़ से लेकर सरसींवा, भटगांव और बिलाईगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।