कोरबा : कोरबा के रिसदी चौक पर हुए जबरदस्त सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम संजीव कुमार साहू था,जो उड़ीसा गया था और वहां से ड्युटी कर वापस कोरबा लौट रहा था। इसी दौरान रात करीब साढ़े 12 बजे उसकी बाइक को रिस्दी चौक पर तेज रफ्तार ट्रेक्टर के चालक ठोकर मार दी,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।