Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogKorba Accident News : ट्रैक्टर ने बाइक को ठोका, दो की मौत,...

Korba Accident News : ट्रैक्टर ने बाइक को ठोका, दो की मौत, एक व्यक्ति घायल

कोरबा : नेशनल हाईवे 130बी पर रजकम्मा के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। पीडि़त पक्ष बाइक पर सवार था जिसे ट्रैक्टर ने चपेट में लिया। कटघोरा पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है।

बताया गया कि बाइक पर सवार होकर इतवार सिंह, गंगाबाई और एक अन्य व्यक्ति अपने गृहग्राम की तरफ जा रहे थे। इसी दरम्यान विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें ठोक दिया। दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर रजकम्मा के एक किसान का बताया जा रहा है। जिसके चालक की लापरवाही से यह घटना हुई। घटना में इतवार व गंगा ने दम तोड़ दिया वहीं एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है जिसे कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज कोरबा रेफर किया गया। प्रकरण के बारे में पता चलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत कायम कर अगली कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular