कोरबा : जिला में सजग कोरबा अभियान चला कर गुंडा बदमाश, नशा का अवैध कारोबार करने वाले एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालोँ के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब विक्रेताओं, सार्वजनिक स्थान में शराब सेवन करने वालो, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों को पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसी बीच पुलिस को जानकारी प्राप्त हुआ है कि मुडापार गोकुल डेयरी के पास दो पक्षो में हाथापाई हुई है और इसका वीडियों इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है
इस पर चौकी प्रभारी मानिकपुर उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू की अगुवाई में अज्ञात आरोपित की पतासाजी शुरू की गई। साथ ही पुलिस ने इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियों में हाथापाई करने वालो को अनावेदक पार्टी नंबर एक सिराज अहमद खान 25 वर्ष, राहुल कर्ष 25 वर्ष, दीपक गोड़ 20 वर्ष तीनों मुड़ापार निषाद मोहल्ला निवासी तथा पार्टी नंबर दो, विष्णुदास महंत 20 वर्ष व नकूल दास महंत 20 वर्ष दोनों निवासी रेल्वे कालोनी झोपड़ी पारा को पहचान किया। शांति व्यवस्था भंग करने के अंदेशा में दोनों पक्षों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई धारा 151, 107, 116 (3) कायम कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।