कोरबा : छत्तीसगढ़ और भारत सरकार की योजना से लोगों को लाभान्वित करने के लिए कायदे बने हुए हैं। इसके बाद भी लोग अज्ञानता के कारण ठगी का शिकार हो रहे हैं। वहीं चालाक किस्म के लोगों की दुकान चल निकली है। मानिकपुर पुलिस ने ऐसी ही शिकायत पर साजदा बेगम को गिरफ्तार किया है।
मानिकपुर पुलिस के कब्जे में आई साजदा बेगम कोरबा के बुधवारी इलाके की रहने वाली है। उस पर कई महिलाओं से छलकपट करने और रकम डकारने का आरोप है। कोरबा के मुड़ापार वार्ड की महिलाओं को उसने सरकारी योजना से लाभ दिलाने का झांसा दिया। अधिकारियों से अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर वह इस तरह से शिकार फंसाया करती थी।
चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि पकड़ी गई महिला साजदा बेगम मुड़ापार की रहने वाली है, महतारी वंदना योजना के अलावा कई सरकारी योजनाओं के नाम पर लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी का शिकार बनाती थी। कई लोग साजदा बेगम की झांसे में आकर पैसा देकर ठगी का शिकार हो गए जिनकी शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जहां उसने अपना गुनाह कबूल किया।