Thursday, November 14, 2024
HomeBlogKORBA : केराकछार पहुंचा लोनर हाथी, ग्रामीणों को किया गया सतर्क

KORBA : केराकछार पहुंचा लोनर हाथी, ग्रामीणों को किया गया सतर्क

कोरबा : कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज अंतर्गत केराकछार में एक लोनर हाथी पहुंच गया है। लोनर हाथी पहुंचने के बाद फिलहाल यहां कोई उत्पात नहीं मचाया है लेकिन देर-सबेर इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है।

लोनर की निगरानी करने के साथ ही केराकछार व आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र में लोनर हाथी की दस्तक हो गई है और वह जंगल में घूम रहा है। अत: उससे दूरी बनाए रखें। उसे देखने या आसपास जाने की चेष्टा न करें। करतला रेंज के नोनदरहा में भी एक लोनर हाथी बीती रात पहुंच गया था। हाथी ने यहां दो ग्रामीणों के बाड़ी को उजाडऩे के बाद वापस छाल लौट गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular