Thursday, October 3, 2024
HomeBlogKorba News: इधर मोहल्ले से गायब होते थे बकरे.. उधर बाजार में...

Korba News: इधर मोहल्ले से गायब होते थे बकरे.. उधर बाजार में सस्ते में बिकता था मटन.. जानें क्या था दोनों मामले के बीच का कनेक्शन..

कोरबा: जिले की पुलिस ने बकरों की चोरी से जुड़े एक मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की हैं। इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को एक ज़िंदा बकरे के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों ने बकरों की चोरी का अपराध कबूल लिया हैं। दोनों आरोपी पहले इलाके की रेकी करते थे और फिर मौक़ा देखते ही बकरें उड़ा ले जाते थे। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उनकी धरपकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई बयान कर दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विस्तार से जानकारी दी हैं है।

मिली थी शिकायत

पुलिस की विज्ञप्ति के मुताबिक़ पाली थाना अंतर्गत चैतमा पुलिस को प्रार्थी मानसिंह मरावी पिता रतिपाल निवासी राहा की ओर से एक लिखित शिकायत पुलिस को दिया कि उसके घर से रात्रि में दो बकरा को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पहले भी हो चुकी थी घटनाएं

पुलिस को विवेचना दौरान यह पता चला कि गांव के आसपास भी इस तरह की चोरी की घटनाएं हो चुकी है। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ समय से गांव में मोटरसाइकिल से अनजान लोग घूमते हैं और गांव की रेकी कर रहे हैं। पुलिस को जांच में यह समझ में आ गया कि हो ना हो आसपास के लोगों के द्वारा ही चोरी को अंजाम दिया जा रहा है।

सस्ते मटन से बढ़ा संदेह

इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि रजकम्मा के कुछ व्यक्ति बाजारों एवं चौक में बकरे का मटन काट कर सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। सूचना पर पुलिस के द्वारा उन व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं उनके कब्जे से एक बकरा को बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम कुछ समय से बकरा की चोरी कर रहे हैं और बाजार एवं चौक में मटन को काटकर बेच रहे हैं। प्रार्थी के घर के एक बकरे को काटकर बेच दिया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा है जल्दी पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular