Monday, October 14, 2024
HomeBlogKorba News: दबंगों ने सरेआम युवक को पीटा, जमकर चले लात-घूंसे और...

Korba News: दबंगों ने सरेआम युवक को पीटा, जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट; तमाशबीन बने देखते रहे लोग

कोरबा : चार युवकों ने सरेआम एक युवक को जमकर पीटा और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। ये मारपीट का सिलसिला 25 मिनट तक चलता रहा। युवक को दौड़ा दौड़ाकर लात घूंसे और बेल्ट से मारते रहे। जब युवक बेहोश होकर नीचे नहीं गिर पड़ा तब दबंग उसकी पिटाई करते रहे।

मामला मुड़ापार मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के पास बाईपास मोड़ के पास का है। जहां बाइक पर दो युवक आये और पान ठेला में कुछ सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान वहां कुछ युवक खड़े हुए थे, उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद उन युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। दोनों युवकों में से एक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन दूसरे युवक के साथ उन्होंने जमकर मारपीट की। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उधर, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि शराब की दुकान होने के कारण यहां रोज शराबियों को आना-जाना लगा रहता है। कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है। यहां से शराब की दुकान हटाने को लेकर उन्होंने पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, मारपीट की इस घटना के बाद एक बार फिर काफी संख्या में स्थानीय लोग कलेक्टर के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंप शराब की दुकान को हटाने की मांग की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular