कोरबा : जिले में महुंआ सग्रंहण के लिए वनाचंल के ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल की ओर जा रहे है। ऐसे में उनका सामना जंगली जानवरों से हो रहा है। और उसके हमले में घायल भी हो जा रहे है। ताजा मामला कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत लैगी गांव में सामने आया जहां एक ग्रामीण भालू के हमले में घायल हो गया । उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लैगी निवासी मानसिंह पिता समारू सिंह जंगल की ओर गया हुआ था। तभी उसका सामना खुखार भालू से हो गया। भालू ने देखते ही हमला कर दिया । जिससे व लहूलुहान हो गया। मान सिंह द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने पर ग्रामीण तत्काल घटना स्थल पर पंहुचे। बड़ी संख्या में लोागों को आता देख भालू भाग निकला । घटना की सूचना वन विभाग को दिए जाने पर सहायक रेंजर ईश्वर मानिकपुरी मौके पर पहुंचे। और घायल मानसिंह को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. उपचार के बाद उसे पेण्ड्रा अस्पताल रिफर कर दिया ।
पेण्ड्रा अस्पताल में भी घायल ग्रामीण के स्थिति में सुधार नही हुआ तो वहां के डाक्टरों ने सिम्स बिलासपुर ले जाने की सलाह दी चिकित्सकों की सलाह पर मानसिंह को सिम्स में भर्ती कराया गया । जहां उसकी स्थिति खतरे से बहार बताई जा रही है। वन विभाग द्वारा घायल ग्रामीण को उपचार के लिए तत्कालीक सहायता राशि रूपये 500 उपलब्ध करा दी गई है।